रक्षासूत्र और तिलक पर सजा देने से भड़के हिन्दूवादी

इंदौर: अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित मल्हारराव यशवंतराव स्कूल में रक्षासूत्र और तिलक लगाए छात्रों को सजा देने की बात सामने आने पर मंगलवार दोपहर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता स्कूल जा पहुंचे. उन्होंने प्राचार्य से मुलाकात कर इस कार्रवाई पर विरोध दर्ज कराया.हिन्दूवादी संगठनों का आरोप है कि सावन माह और रक्षाबंधन से जुड़े धार्मिक प्रतीकों को मानने पर बच्चों को दंडित किया गया, जो हिन्दू संस्कृति का अपमान है.

कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि बच्चों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विवाद बढ़ता देख मौके पर अन्नपूर्णा पुलिस भी पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश दी. प्राचार्य ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में किसी विशेष धर्म के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है, बल्कि अनुशासनात्मक स्तर पर निर्णय लिया था.
सुलहनामा बना, विवाद शांत
पुलिस और विद्यालय प्रबंधन की मध्यस्थता से हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं और प्राचार्य के बीच सुलहनामा हुआ. विश्व हिन्दू परिषद के प्रचार प्रसार प्रमुख देवा शर्मा ने बताया कि छात्रों की धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान होना चाहिए और आगे से इस तरह की घटनाओं को लेकर संगठन सख्त रुख अपनाएगा

Next Post

शिवपुरी में अग्निवीर भर्ती रैली, दिखा देश भक्ति का जोश, 201 युवा दौड़ में पास

Tue Aug 5 , 2025
शिवपुरी: शिवपुरी जिले में आयोजित अग्निवीर सेना भर्ती रैली में युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर के सहयोग से आयोजित इस रैली की शुरुआत में 434 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 201 उम्मीदवारों ने दौड़ में सफलता प्राप्त की। सबसे पहले सागर […]

You May Like