बिना हेलमेट पेट्रोल देने से रोका तो कर दिया जानलेवा हमला

इंदौर: शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों के बीच धार रोड स्थित लकी पेट्रोल पंप पर मंगलवार को एक कर्मचारी पर उस वक्त जानलेवा हमला हो गया जब उसने हेलमेट न पहनने पर युवक को पेट्रोल देने से इनकार कर दिया. पेट्रोल पंप संचालक छोटू लड्ढा ने बताया कि, हमलावर बाइक पर सवार था और बिना हेलमेट पहुंचा था.

कर्मचारी ने नियमों के पालन की बात कहते हुए पहले उसे हेलमेट पहनने की समझाइश दी, जिस पर युवक भड़क गया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान उसने कर्मचारी पर धारदार चीज़ से वार कर घायल कर दिया और मौके से भाग निकला.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कर्मचारी को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. एमजी रोड पुलिस ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पेट्रोल पंप प्रबंधन ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि शहर में जागरूकता फैलाने वालों के साथ इस तरह की घटनाएं चिंताजनक हैं. मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Next Post

NDA संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का 'विपक्ष' पर 'बड़ा हमला': 'विपक्ष' 'खुद' अपने 'पैर' पर 'मार रहा पत्थर'!

Tue Aug 5 , 2025
पीएम मोदी ने ‘की’ ‘संसद’ में ‘विपक्ष’ की ‘रणनीति’ पर ‘टिप्पणी’, ‘NDA’ को ‘दिया एकजुटता’ का ‘मंत्र’, क्या ‘बदलेगी’ ‘राजनीतिक’ ‘तस्वीर’? नई दिल्ली, 05 अगस्त 2025: NDA संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि, “विपक्ष खुद अपने पैर पर पत्थर […]

You May Like