12 से मदनमहल स्टेशन से चलेगी जनशताब्दी एक्सप्रेस

भोपाल: रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है. पमरे से प्रारम्भ होने वाली गाड़ी संख्या 12062 और 12061 जबलपुर-रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस के प्रस्थान/गंतब्य स्टेशनों में संशोधन किया गया है. जनशताब्दी एक्सप्रेस अब जबलपुर की बजाय मदन महल से ओरजिनेट/टर्मिनेट होगी यानी मदन महल-रानी कमलापति-मदन महल के मध्य संचालित करने का निर्णय लिया गया है. बाकी सभी स्टेशनों की समय-सारिणी यथावत रहेगी. यह बदलाव 12 अगस्त से प्रभावी रहेगा.

संशोधित समय सारिणी के विवरण के अनुसार गाड़ी संख्या 12062 मदनमहल-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 12 अगस्त से मदनमहल स्टेशन से प्रातः 05:40 बजे प्रस्थान करते हुए मार्ग के रास्तों से होते हुए रानी कमलापति 11:15 बजे पहुँचेंगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति-मदनमहल जनशताब्दी एक्सप्रेस 12 अगस्त से रानी कमलापति स्टेशन से अपने निर्धारित समय शाम 17:40 बजे प्रस्थान करते हुए मार्ग के रास्तों से होते हुए मदनमहल रात 22:45 बजे टर्मिनेट होगी.

Next Post

नैनपुर से तीन नई ट्रेनों का शुभारंभ, यात्रियों में रहा उत्साह

Sun Aug 3 , 2025
नैनपुर:नैनपुर स्टेशन से जबलपुर-रायपुर दैनिक इंटरसिटी एक्सप्रेस और रीवा-पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन का शुभारंभ हुआ। सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और मंत्री संपतिया उइके ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वर्षों से लंबित मांग पूरी होने से क्षेत्रवासियों में हर्ष है। रेल सेवाओं से धार्मिक यात्राओं के साथ व्यापारिक यात्राएं भी […]

You May Like