मुरैना: चंबल नदी की बाढ़ में बहकर झरनापुरा तक पहुंचे मगरमच्छ ने रात में पशुपालक दूरबीन की भैंस पर हमला कर दिया। जब तक वह डंडों से मगरमच्छ को भगाते, तब तक उसने भैंस की पूंछ में काट लिया।
समाजसेवी नेत्रपाल वर्मा ने बताया कि बाढ़ के पानी से घिरे झरनापुरा की बिजली कट गई है। अंधेरे में मवेशी की मगरमच्छ आदि से सुरक्षा चुनौती बन गई है। लोगों में भय का माहौल है।
