
नई दिल्ली। एमपी भवन में गुरुवार को मध्यप्रदेश के सांसदों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में प्रदेश के समग्र विकास और संगठनात्मक मजबूती को लेकर गहन चर्चा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खण्डेलवाल, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय तथा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद उपस्थित रहे।
बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के सभी भाजपा सांसदों की भागीदारी रही। इस अवसर पर केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा सांसदों को आगामी समय में संगठन को मजबूती देने के लिए ज़मीनी स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सांसदों से कहा कि वे केंद्र और राज्य की योजनाओं को जनता तक पहुँचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। वहीं, संगठनात्मक दृष्टिकोण से भी सांसदों को सक्रिय रहने की बात कही गई। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास में सभी सांसदों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।
प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने पार्टी की नीति और दिशा पर विस्तृत चर्चा की। बैठक को सभी नेताओं ने एकजुटता और समर्पण का प्रतीक बताया और आगामी चुनौतियों के लिए तैयार रहने का संकल्प दोहराया।
