ग्वालियर: सिंध नदी में एक बार फिर से जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। आज सुबह हरसी बाँध, समोहा पिकअप एवं मोहिनी पिकअप से कुल 7,540 क्यूमेक पानी छोड़ा गया है। इस जलप्रवाह के चलते सिंध नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।
प्रशासन ने नदी किनारे बसे गांवों के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। राहत दस्तों ने नदी के इर्द गिर्द निगरानी बढ़ा दी है।
