सिंध नदी में फिर से जलस्तर बढ़ा, हरसी बाँध, समोहा एवं मोहिनी से पानी छोड़ा

ग्वालियर: सिंध नदी में एक बार फिर से जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। आज सुबह हरसी बाँध, समोहा पिकअप एवं मोहिनी पिकअप से कुल 7,540 क्यूमेक पानी छोड़ा गया है। इस जलप्रवाह के चलते सिंध नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।

प्रशासन ने नदी किनारे बसे गांवों के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। राहत दस्तों ने नदी के इर्द गिर्द निगरानी बढ़ा दी है।

Next Post

चंबल नदी का पुल आज सुबह पूरी तरह बाढ़ के पानी में डूबा, यातायात ठप

Thu Jul 31 , 2025
मुरैना: मुरैना में चंबल नदी का पुल आज सुबह पूरी तरह बाढ़ के पानी में डूब गया है। इस कारण दोनों ओर से यातायात बंद कर दिया गया है। लोगों को ग्वालियर एवं अन्य स्थानों पर आने जाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। Facebook Share on […]

You May Like