AVJ कम्पनी में सात मजदूर बाॅयलर से झुलसे,दो गंभीर घायल, नागपुर रेफर

सौंसर।औधोगिक क्षेत्र मे स्थित मिथेनाॅल कम्पनी एवीजे में बुधवार को एक बडा हादसा हो गया. यहां बाॅयलर के चपेट मे आने से सात मजदूर बुरी तरह झुलस गए. सभी घायलो को ईलाज के लिए आनन फानन मेे नागपुर रेफर किया गया है. इनमे से दो मजदूरो कि हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घटना सुबह 10 बजे के आसपास कि है.

घटना के सम्बध मे मिली जानकारी के अनुसार जिस बाॅयलर को शुरू किया जाना उसे न कर दूसरे को किया गया जिसके चपेट मे आने से यह सभी मजदूर झुलस गए. हादसे के बाद कंपनी में अफरा तफरी मच गई थी। सूत्रों के मुताबिक घटना मे प्रबंधन कि बडी लापरवाही उजागर हुई है. ईलाज के लिए नागपुर भेजे गए घायलों मे संजय काले,निलेश डोईफोडे निवासी छिन्दवाडा,मंगेश बल्की,चन्द्रशेखर बल्की,सुरेश बल्की,लोकेश बावनकर,गोवर्धन सोनबरसे सभी सौंसर के घोटी निवासी बताए जा रहे है.इनमे से संजय और मंगेश कि हालत नाजुक है.

सूत्रों कि माने तो यह सभी मजदूर अकुशल बताए जा रहे है तथा ठेकेदारी प्रथा मे काम करते थे.नाम न छापने कि शर्त पर कम्पनी मे कार्यरत कुछ मजदूरो ने बताया कि घायलों कि चिंताजनक हालत के बावजूद प्रबंधन ने संवेदनशीलता का परिचय न देते हूए निजी अस्पताल में एडमीट करने के बजाय एक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर भगवान भरोसे छोड दिया.

बहरहाल इस घटना के बाद औधोगिक क्षेत्र मे संचालित हो रही ईकाईयो मे श्रमिको के सुरक्षा को लेकर अपनाए जा रहे मानकों कि पोल खुल गई है. इधर घटना को लेकर लोधीखेड़ा पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. टीआई एबी मर्सकोले का कहना है कि हादसे कि प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. नागपुर से डायरी आने के बाद नियमानुसार आगे कि कार्यवाही कि जाएगी।

Next Post

अज्ञात कारणों से गजरी बांध में कूदी 49 वर्षीय महिला 

Wed Jul 30 , 2025
  सीधी। जिले के थाना मझौली क्षेत्र के गजरी बांध में एक 49 वर्षीय महिला अज्ञात कारणों से बांध में कूद गई है।पुलिस सहायता की आवश्यकता है की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनांक 30 जुलाई 2025 को प्रातः 10:33 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर […]

You May Like