
ट्रंप ने बताई विवाद की वजह, ‘अजीब’ व्यवहार और ‘अनबन’ का किया जिक्र, एक वक्त दोस्त रहे दोनों, अब सामने आई सच्चाई
वॉशिंगटन, 30 जुलाई 2025
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब कुख्यात फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन के साथ अपनी अनबन को लेकर आखिरकार चुप्पी तोड़ी है। ट्रंप ने पहली बार खुलकर बताया है कि एक वक्त मित्र रहे एपस्टीन से उनके संबंधों में खटास क्यों आई और क्या थी उनके बीच विवाद की असली वजह। यह खुलासा ऐसे समय में हुआ है जब एपस्टीन से जुड़े मामले और उनके हाई-प्रोफाइल संपर्कों पर वैश्विक स्तर पर चर्चा जारी है।
ट्रंप ने अपने एक बयान में संकेत दिया कि एपस्टीन के ‘अजीब’ व्यवहार और कुछ निजी मसलों के कारण उनके बीच दूरी बढ़ गई थी। उन्होंने साफ किया कि एपस्टीन की आपराधिक गतिविधियों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी और जैसे ही उन्हें उनके बारे में पता चला, उन्होंने तुरंत संबंध तोड़ लिए थे। ट्रंप ने यह भी बताया कि कैसे कुछ ऐसी बातें हुई थीं, जिनके बाद उन्हें एपस्टीन से किनारा करना पड़ा। यह बयान उन अटकलों और सवालों पर विराम लगा सकता है, जो लंबे समय से ट्रंप और एपस्टीन के संबंधों को लेकर लगाए जा रहे थे।
