पहलगाम आतंकी हमले पर UNSC रिपोर्ट में मुहर: ‘TRF’ जिम्मेदार, लश्कर-ए-तैयबा से भी जुड़े तार, भारत की कूटनीतिक जीत!

आतंकवादी संगठन ने दो बार ली थी हमले की जिम्मेदारी, पाकिस्तान के झूठ का हुआ पर्दाफाश, वैश्विक मंच पर बढ़ा भारत का दावा

नई दिल्ली, 30 जुलाई 2025

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की प्रतिबंध निगरानी रिपोर्ट में पहलगाम आतंकी हमले के लिए ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) को जिम्मेदार ठहराया गया है। इस रिपोर्ट ने भारत के उस दावे पर मुहर लगा दी है, जिसमें वह लगातार कहता रहा है कि TRF पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक प्रॉक्सी संगठन है। यह रिपोर्ट भारत के लिए एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक जीत मानी जा रही है, क्योंकि यह वैश्विक मंच पर पाकिस्तान के छद्म युद्ध को उजागर करती है।

रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि TRF ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले की दो बार जिम्मेदारी ली थी और घटनास्थल की तस्वीरें भी जारी की थीं। हालांकि, बाद में उन्होंने अपना दावा वापस ले लिया था। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि सदस्य देशों ने इस बात पर जोर दिया कि यह हमला पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा के समर्थन के बिना संभव नहीं था। यह जानकारी पाकिस्तान के उन दावों को खारिज करती है, जिसमें वह TRF को एक स्वतंत्र संगठन बताता रहा है और UNSC के बयानों से TRF का नाम हटाने की कोशिश करता रहा है। इस रिपोर्ट के आने के बाद, भारत की आतंकवाद विरोधी लड़ाई को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक समर्थन मिलने की संभावना है।

Next Post

विधानसभा में कांग्रेस का आदिवासी अधिकारों को लेकर प्रदर्शन

Wed Jul 30 , 2025
भोपाल:आज विधानसभा की कार्रवाई शुरू होने से पहले कांग्रेस पार्टी ने आज सदन के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने आदिवासियों की जमीन से जुड़ी समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियों के कारण आदिवासियों को उनके पारंपरिक भूमि अधिकारों से वंचित किया […]

You May Like