
मुरैना। चम्बल नदी के राजघाट पर आज दोपहर पानी का लेवल 132 मीटर पर पहुंच गया। चम्बल के राजघाट पर 138 मीटर पर खतरे का निशान है। प्रशासन हालात पर निगाह रखे हुए है। लोगों को नदी के पास न जाने की सलाह दी गई है।
Mon Jul 28 , 2025
जबलपुर। बरेला थाना अंतर्गत सालीवाड़ा स्थित रेस्टारेंट में चाकू मारने की धमकी देकर लुटेरों ने मैनेजर से नगदी, मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि रोशन तिवारी 24 वर्ष निवासी निवासी सालीवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कैदीखाना रेस्टारेंट सालीवाड़ा में मैनेजर के पद पर […]