‘सैयारा’ की बॉक्स ऑफिस पर बंपर आंधी जारी, दूसरे संडे भी की ताबड़तोड़ कमाई, अब ‘छावा’ का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, दर्शकों का मिल रहा शानदार प्यार, साल की सबसे बड़ी हिट बनने की ओर अग्रसर!

मुंबई, 28 जुलाई 2025

बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ का जलवा बरकरार है! फिल्म ने अपने दूसरे रविवार को भी बंपर कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर अपनी मजबूत पकड़ साबित कर दी है। ‘सैयारा’ की यह ‘आंधी’ लगातार जारी है और अब यह फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी हिट बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। फिल्म ने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया है और हर तरफ से इसे शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

‘सैयारा’ ने अपनी रिलीज के बाद से ही कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। फिल्म ने पहले ही ₹250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब इसकी निगाहें साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘छावा’ के रिकॉर्ड को तोड़ने पर टिकी हैं। फिल्म की कहानी, दमदार अभिनय और बेहतरीन निर्देशन ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाबी हासिल की है। यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘सैयारा’ आने वाले दिनों में और कितने रिकॉर्ड तोड़ती है और क्या यह ‘छावा’ को पछाड़कर साल की नंबर वन फिल्म बन पाती है।

Next Post

पवन कल्याण की 'हरि हर वीरा मल्लू' की धीमी वापसी: रविवार को किया थोड़ा सुधार, पर 'सैयारा' से कमाई में रही काफी पीछे!

Mon Jul 28 , 2025
लंबी प्रतीक्षा के बाद रिलीज हुई फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष जारी, वीकेंड पर भी नहीं पकड़ पाई रफ्तार, अब आगे की चुनौती बढ़ी हैदराबाद, 28 जुलाई 2025 लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुई पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ बॉक्स ऑफिस पर अभी भी अपनी […]

You May Like