बर्मिंघम, (वार्ता) दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को गुरुवार को ऑल इंग्लैंड ओपन के महिला एकल स्पर्धा के दूसरे दौर में मौजूदा विश्व चैंपियन दक्षिणकोरिया की एन से यंग से हार का सामना करना पड़ा।
आज यहां खेले गये मुकाबले में सिंधु को कोरियाई शटलर ने 21-19, 21-11 से हराया।
सिंधु की यह एन से यंग के खिलाफ सातवीं हार थी।
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने पहले गेम की शुरुआत में बैडमिंटन कोर्ट का अच्छा इस्तेमाल करते हुए 4-1 की बढ़त बना ली।
हालांकि एन से यंग ने जल्द ही वापसी करते हुए 4-4 से बराबरी कर ली और खेल में 11-8 से बढ़त बना ली।
कोरियाई शटलर ने कोर्ट पर सिंधु के आक्रामक खेल का मुकाबला करते हुए 17-11 से बढ़त हासिल की।
पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु ने शक्तिशाली स्मैश लगाकर 20-19 के अंतर को केवल एक अंक तक कम कर दिया, लेकिन एन से यंग ने शुरुआती बढ़त के कारण पहले गेम में मामूली अंतर से जीत हासिल की।
सिंधु ने दूसरे गेम में पहले कुछ अंक अर्जित किये लेकिन एन से यंग ने जल्द ही वापसी करते हुए 41 मिनट तक चले इस मुकाबले को जीत लिया।