दूसरे दिन भी हादसा, पैराग्लाइडिंग करते गिरा विदेशी पायलट, घायल

कुल्लू, 02 नवंबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मनाली की पतालसू पीक में पैराग्लाइडिंग करता विदेशी पायलट संतुलन बिगड़ने से गिर गया। शुक्रवार को हुए इस हादसे में पर्यटक घायल हो गया है।

पैराग्लाडिंग करते समय हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पर्यटन स्थल मनाली के पतालसू में विदेशी पैराग्लाइडर पायलट संतुलन बिगड़ने से गिर गया। शुक्रवार को हुए हादसे में सर्बिया का पायलट मिरोस्लाव प्रोडनोविक घायल हो गया है। पुलिस और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संबद्ध खेल संस्थान की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू कर उसे मनाली पहुंचाया। मनाली नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार बीड़ बिलिंग की पैराग्लाइडिंग साइट से उड़ान भरकर पायलट मनाली के रोहतांग से सटे पतालसू पीक इलाके में पहुंच गया।

यहां पर संतुलन बिगड़ने के कारण वह गिर गया और घायल हो गया। उसके पांव में फ्रैक्चर हुआ है। पायलट ने घायल होने की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। इसके बाद संयुक्त रेस्क्यू टीम मौके के लिए भेजी गई। टीम ने पायलट को खोजकर शनिवार सुबह करीब चार बजे उसे मनाली पहुंचाया। रोहतांग इलाके में तीन दिन के भीतर यह दूसरा हादसा हुआ है।

गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को भी मढ़ी में एक विदेशी महिला पायलट की गिरने से मौत हो गई।

मनाली के पुलिस उपाधीक्षक के डी शर्मा ने बताया कि पायलट को कुल्लू रेफर किया गया है। हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच चल रही है।

Next Post

अगले साल फरवरी-मार्च में खेली जायेगी लखनऊ प्रीमियर लीग

Sat Nov 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ 02 नवंबर (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर नवाब नगरी के क्रिकेट प्रेमी अगले साल लखनऊ प्रीमियर लीग (एलपीएल) का लुफ्त उठायेगी। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की कार्यकारिणी की एक बैठक डा नवनीत सहगल की […]

You May Like