इजरायली महिला सैनिक रिहा होंगी

यरूशलम 25 जनवरी (वार्ता) गाजा से संघर्ष विराम समझौते के तहत शनिवार को चार इजरायली महिला सैनिकों को रिहा किया जाएगा।

इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि उसे हमास से मध्यस्थ देशों के माध्यम से चार इजरायली महिला सैनिकों के नाम मिले हैं जिन्हें संघर्ष विराम समझौते के तहत आज गाजा से रिहा किया जाएगा।

इस सूची में 19-20 वर्ष की आयु की सेना पर्यवेक्षक लिरी अलबाग, करीना एरीव, डेनिएला गिल्बोआ और नामा लेवी शामिल हैं, जिन्हें हमास ने सात अक्टूबर 2023 को गाजा पट्टी सीमा के पास नाहल ओज में इजरायली सेना के निगरानी अड्डे से अगवा किया था।

इजरायली मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि हमास की सूची समझौते की शर्तों का उल्लंघन करती है। समझौते में कहा गया है कि महिला नागरिकों को किसी अन्य से पहले रिहा किया जाना चाहिए।

हिब्रू मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि इजरायल ने हमास द्वारा नामित चार बंधकों की रिहाई पर सहमति व्यक्त की और यह तय किया गया कि उल्लंघन इतना गंभीर नहीं था कि समझौता टूट जाए।

इस समझौते की शर्तों के अनुसार इज़रायल को चार सैनिकों के बदले में लगभग 200 फ़िलिस्तीनी कैदियों को रिहा करना है। गाजा युद्धविराम समझौते के तहत यह इज़रायली बंधकों और फ़िलिस्तीनी कैदियों की दूसरी अदला-बदली होगी।

इससे पहले रविवार को पहली अदला-बदली में तीन इज़रायली नागरिक महिलाओं और 90 फ़िलिस्तीनी महिलाओं और नाबालिगों को रिहा किया गया था।

Next Post

डोमिनोज पिज्जा शॉप में हंगामा, मैनेजर को धमकाया

Sat Jan 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आधा दर्जन टूव्हीलर मेंं तोडफ़ोड़, एफआईआर दर्ज जबलपुर: ओमती थाना अंतर्गत रसल चौक स्थित डोमिनोज पिज्जा शॉप में एक बदमाश ने जमकर उपद्रव मचाया। मैनेजर को धमकाने के बाद बाहर खडी आधा दर्जन टूव्हीलर में तोडफ़ोड़ कर […]

You May Like

मनोरंजन