जबलपुर। गोरखपुर थाना अंतर्गत मांडवा बस्ती में भाई ने भाई की हत्या कर दी। वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गोरखपुर रामपुर चौकी क्षेत्र निवासी अभिषेक बेन मां से शराब के नशे में विवाद कर रहा था। बड़े भाई सूरज ने उसे समझाया, लेकिन नशे में धुत होने के कारण वह नहीं माना। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया
अभिषेक ने इस कदर शराब पी रखी थी कि वह किसी को समझ नहीं रहा था, बीचबचाव करने पर उसने मां तक पर हाथ उठा दिया।
इसी बीच छोटा बेटा अंकित बेन आया और किचिन में रखा चाकू लेकर दोनों भाईयों पर हमला कर दिया। हमले में भाई अभिषेक बेन की मौत हो गई और भाई सूरज की जांघ में चाकू लगी है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
तीन भाइयों में सबसे बड़ा सूरज, फिर अभिषेक और अंकित हैं। तीनों ही भाई पल्लेदारी का काम किया करते हैं। कुछ दिनों पहले अभिषेक की पत्नी उसे छोड़कर चली गई है, अंकित बेन को गिरफ्तार कर लिया गया है।