भाई ने कर दी भाई की हत्या

जबलपुर। गोरखपुर थाना अंतर्गत मांडवा बस्ती में भाई ने भाई की हत्या कर दी। वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार गोरखपुर रामपुर चौकी क्षेत्र निवासी अभिषेक बेन मां से शराब के नशे में विवाद कर रहा था। बड़े भाई सूरज ने उसे समझाया, लेकिन नशे में धुत होने के कारण वह नहीं माना। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया
अभिषेक ने इस कदर शराब पी रखी थी कि वह किसी को समझ नहीं रहा था, बीचबचाव करने पर उसने मां तक पर हाथ उठा दिया।

इसी बीच छोटा बेटा अंकित बेन आया और किचिन में रखा चाकू लेकर दोनों भाईयों पर हमला कर दिया। हमले में भाई अभिषेक बेन की मौत हो गई और भाई सूरज की जांघ में चाकू लगी है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
तीन भाइयों में सबसे बड़ा सूरज, फिर अभिषेक और अंकित हैं। तीनों ही भाई पल्लेदारी का काम किया करते हैं। कुछ दिनों पहले अभिषेक की पत्नी उसे छोड़कर चली गई है, अंकित बेन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Next Post

नहर में गिरी कार, चालक गायब, पालतू डॉग की पानी में डूबने से हुई मौत

Thu May 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। बरगी थाना अंतर्गत मेकल रिसोर्ट के पास एक तेज रफ्तार कार नहर में गिर गई।। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर कार को बाहर निकाला तो कार में एक पालतू डॉग […]

You May Like