
मंडला। मंडला के उपनगर महराजपुर में दादा धनीराम बाबा के सामने एक हृदय विदारक दृश्य देखने को मिला, जब एक घायल बंदर नाली में पड़ा हुआ था। बंदर की कमर में गहरा घाव था, जिससे उसकी हालत काफी नाजुक लग रही थी। स्थानीय लोगों की नजर जब इस असहाय जीव पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत मदद के लिए हाथ बढ़ाया और तत्परता दिखाते हुए स्थानीय निवासियों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल बंदर को सुरक्षित नाली से निकाला।
इसके बाद बंदर को तत्काल उपचार के लिए पशु अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। इस बचाव अभियान में विश्व हिंदू परिषद की जिला गौ रक्षा प्रमुख रेनू कछवाहा मंडला ने भी सक्रिय भूमिका निभाई और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर वन विभाग को सहयोग दिया।
