नागपुर में हिंसा की घटना बेहद चिंताजनक: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 17 मार्च (वार्ता) कांग्रेस ने महाराष्ट्र के नागपुर में हिंसा की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इस तरह की घटनाएं चिंताजनक है और मुद्दों से ध्यान भटकने का प्रयास है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा,“नागपुर में दंगों की खबरें बेहद परेशान करने वाली हैं। महल मुख्यमंत्री का अपना क्षेत्र है। अपने 300 साल के जीवंत अस्तित्व में, नागपुर ने कभी दंगों का अनुभव नहीं किया। पिछले कई दिनों से 300 साल पुराने शांति के इतिहास को हथियार बनाकर उसका इस्तेमाल ध्यान भटकाने और अशांति पैदा करने के लिए किया जा रहा है। ये झड़पें केंद्र और राज्य दोनों में सत्तारूढ़ शासन की विचारधारा का असली चेहरा उजागर करती हैं।”

उन्होंने कहा कि खबरों में कहा जा रहा है कि औरंगजेब कब्र विवाद में नागपुर के महाल इलाके में सोमवार की रात करीब 8 साढ़े आठ बजे दो पक्षों में हिंसा हो गई।पुलिस ने इस हिंसा को अफवाह का परिणाम बताया है जिसमें कहा गया है कि विश्व हिंदू परिषद के प्रदर्शनकारियों ने पुतले के साथ एक धार्मिक पुस्तक जलाई है। इससे बाद दो पक्षों में पथराव हुआ। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई।

Next Post

सिनेमा का जादूगर फेस्टिवल के लिए आईएमडीबी ने जारी की आमिर खान की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट

Tue Mar 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) आईएमडीबी ने सिनेमा का जादूगर फेस्टिवल के लिए आमिर खान की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट जारी की है। आमिर खान, ने अपने तीन दशक लंबे करियर में एक से बढ़कर एक आइकॉनिक फिल्में दी […]

You May Like

मनोरंजन