हत्या करके भागे बदमाशों से पुलिस की सुबह सुबह मुठभेड़, एक को गोली लगी

ग्वालियर: ग्वालियर में हत्या करके भागे एक आरोपी की पुलिस के साथ तड़के पांच बजे पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. शंकरपुर क्रिकेट स्टेडियम के पास पुलिस मुठभेड़ मे गौरव तोमर नामक अपराधी को पुलिस की गोली लगी है. घायल होने के बाद पुलिस ने उसे दबोचा लिया. इसके दो साथियों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. वह पुलिस हवलदार के भाई की देर रात हत्या करके अपने साथियों के साथ भागा था. एक फरार है.

एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि बदमाशों ने देर रात लक्ष्मीपुरम इलाके के प्रॉपर्टी डीलर रामरूप तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसमें हिमेश शर्मा और गौरव तोमर सहित चार आरोपी थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की थी. पुलिस पार्टी से शंकरपुर स्टेडियम के पास सुबह 5 बजे मुठभेड़ हो गई. इसमें अपराधी गौरव तोमर पुत्र मोहन सिंह तोमर को पैर में गोली लगी है.

पुलिस ने उसे तत्काल दबोच लिया और सीधे लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंची, जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या मे नामजद उसके दो और साथी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि हिमेश शर्मा मौके से भाग निकला. जिसका पीछा किया जा रहा है.

एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल व्यक्ति रिकवरी एजेंट का काम करता है और कुख्यात बदमाश है. इसके खिलाफ मुरैना और ग्वालियर जिले के अलग-अलग थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, सहित अनेक संगीन धाराओं मे केस दर्ज है. दिल्ली में भी इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के एक आपराधिक केस दर्ज है

Next Post

कृति खरबंदा ने अपनी ड्रीम वेडिंग पर की दिल की बात

Fri Jul 25 , 2025
मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री कृति ने अपने लंबे समय के पार्टनर पुलकित सम्राट के साथ अपने जुड़ाव की बात की जो उनकी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों को परिभाषित करता है। कृति खरबंदा का कहना है कि कि उनके लिए प्यार महज़ एक एहसास नहीं, बल्कि एक सच्चाई है जिसे […]

You May Like