सायकल से सुबोध कर रहे यात्रा, विदिशा पहुंचने पर जोरदार स्वागत

विदिशा, पर्वतारोही, साइक्लिस्ट, विश्व रिकॉर्ड धारक रोहा महाराष्ट्र निवासी 26 वर्षीय सुबोध विजय ने साइकिल की पैडलिंग में भारत की जड़ों को संजोने का बीड़ा उठाया है। सुबोध साइकिल से 1 लाख किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं। पूरे देश के कई राज्यों में अब तक यात्रा कर चुके हैं और हर राज्य में एक हजार पौधे लगाकर कुल 1 लाख पौधारोपण उनके द्वारा किया जा चुका है.सुबोध 37,700 किलोमीटर की यात्रा करते हुए विदिशा पहुंचे। यहां वे अपना घर आश्रम पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। सुबोध ने कहा कि अभी तक वह भारत के उत्तर भारत के राज्य पूरे कर चुके हैं और अब गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु की ओर बढ़ रहे हैं. यह यात्रा 2027 में माउंट एवरेस्ट की चोटी पर समाप्त होगी.

Next Post

सार्थक ऐप के विरोध में पशु चिकित्सा क्षेत्र संघ अधिकारी द्वारा ज्ञापन दिया

Thu Jul 24 , 2025
बागली।मध्य प्रदेश शासन पशुपालन विभाग एवं डेयरी विभाग के समस्त सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकार द्वारा जिला संघ देवास के नेतृत्व में श्री हुकुम चंद्र गुनावत जिला अध्यक्ष के माध्यम से उपसंचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग देवास के डॉक्टर सी एस चौहान को सार्थक एप के 1 अगस्त2025 से पशु […]

You May Like