महिला तस्कर से गांजा जप्त

जबलपुर।‌ पनागर पुलिस की घेराबंदी देख एक महिला तस्कर छत पर चढ़ गई। हालांकि बाद में उसे पकड़ लिया गया और उसके कब्जे से गांजा जप्त कर गिरफ्तार किया है। टीआई विपिन ताम्रकार ने बताया कि स्टेशन मोड़ देवरी में एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुए दबिश दी गई। मीना केवट पति जय कुमार केवट 36 वर्ष निवासी स्टेशन रोड़ देवरी की एक पक्के घर की पहली मंजिल की छत पर चढ़ गयी, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके कब्जे से गांजा की तौल करने पर 261 ग्राम गांजा कीमती 5 हजार 200 रूपये का होना पाया गया। उक्त गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर खटीक मोहल्ला घमापुर चौक निवासी कपिल सोनकर पिता शंकर सोनकर से गांजा खरीदकर लाकर फुटकर बेचना बताया। आरोपिया मीना केवट के कब्जे से 261 ग्राम गांजा जप्त करते हुये कपिल सोनकर की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Next Post

जुआ फड़ पर छापा, 3 गिरफ्तार 

Tue Jul 22 , 2025
जबलपुर।सिहोरा पुलिस ने दर्शनी में सजे जुआ फड़ पर छापा मारकर तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। सिहोरा थाना प्रभारी विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि ग्राम दर्शनी में हनुमान मंदिर के पीछे ताश पत्तों पर रूपयों की हार जीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे कमलेश झारिया 49 […]

You May Like