
रायसेन।जिले को हराभरा बनाने के लिए जिला पंचायत विभाग अब एक बगिया मां के नाम अभियान शुरू करने जा रहा है।दरअसल पौध रोपण में फर्जीवाड़ा रोकने के उद्देश्य से नया सॉफ्टवेयर होगा अपलोड
एप करेगा जमीन का चयन..…
मनरेगा प्रभारी अखलेश द्विवेदी,आजीविका मिशन के अधिकारी ने बताया कि सिपरी एप (एसआईपीआरआई सॉटवेयर) पौध रोपण के लिए जमीन का चयन करेगा। अगर ऐप से मना हो गई तो स्वीकृति नहीं मिलगी। एक एकड़ से अधिक भूमि का उपयोग नहीं होगा। एप की हां के बाद पानी के लिए नदी, नाला, कुआं, तालाब, खेत तालाब ट्यूबवेल से 12 महीने पानी की उपलब्धता पर ही फलोद्यान विकसित किया जाएगा। स्रोत न होने पर 50 हजार लीटर क्षमता का जलकुंड भी इस परियोजना में शामिल रहेगा। पौधे विशेष के लिए भूमि की अनुकूलता भी बताएगा।
फैक्ट- फाइल
8 जनपद पंचायत रायसेन जिले में।
100 जनपद में सदस्य होंगे।
40 हजार पौधेरोपण का लक्ष्य
500 महिला स्व सहायता समूह के हैं सदस्य।
0. 5 से 1.0 एकड़ भूमि में पौधरोपण।
2 लाख 84 हजार रुपये का खर्च।
प्रत्येक जनपद में 100 हितग्राहियों का होगा चयन।
इनका कहना है
पौध रोपण के समय ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर…
आगामी दिनों में जिले में एक बगिया मां के नाम अभियान चलाया जाएगा। सिपरी एप एसआईपीआरआई सॉटवेयर पर पौधरोपण का कार्य अपलोड होगा और रोपण के समय ड्रोन नजर रखेगा। पौधरोपण का कार्य स्व सहायता समूह द्वारा किया जाएगा। 15अगस्त से 15 सितंबर तक कार्य होगा और प्रत्येक जनपद में 100 हितग्राही चयन होंगे।अखलेश द्विवेदी मनरेगा प्रभारी जिपं रायसेन
15 अगस्त से 15 सितंबर तक चलेगा अभियान….
जिपं सीईओ अंजू पवन भदौरिया का कहना है कि एक बगिया मां के नाम परियोजना में हितग्राहियों का चयन 15 जुलाई तक किया गया । जिसे प्रशासकीय स्वीकृति 25 जुलाई तक दे दी जाएगी। इसके बाद 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच पौधरोपण किया जाएगा। सिपरी एप पौधरोपण के लिए अवधि भी बताएगा। श्रेष्ठ कार्य के आधार पर पुरस्कार के लिए संबंधित जनपद पंचायतों को चुना जाएगा।
जिले में विभिन्न विभागों द्वारा परंपरागत तरीके से किया जाने वाला पौधरोपण अभियान नहीं किया जाएगा। इसमें पौधों पर में फर्जी वाला रोकने के लिए एप और नया सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है ।इस अभियान में ड्रोन कैमरे से पौधरोपण पर नजर रखी जाएगी। इसका कार्य सो सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आजीविका मिशन और रोजगार गारंटी योजना से किया जाएगा। इस योजना के तहत एक बगिया मां के नाम के अंतर्गत पौधे रोपे जाएंगे ।इस मिशन का उद्देश्य जिले को हरा भरा बनाना और सुंदर और स्वच्छ बनाना है। पौधारोपण अभियान 25 जुलाई से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा। इसमें प्राथमिकता समूह की महिलाओं और रोजगार गारंटी योजना की सदस्यों को दी जाएगी।
