शहर में शुरू हुआ ‘दस्तक अभियान’, चार लाख बच्चों को मिलेगा लाभ

इंदौर. प्रदेश के साथ-साथ इंदौर जिले में भी मंगलवार से ‘दस्तक अभियान’ की शुरुआत हुई. बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाने और बाल मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से शुरू हुए इस अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. माधव प्रसाद हासानी ने हुकुमचंद अस्पताल में दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से 5 वर्षीय रोहन और दिव्या को ओआरएस व जिंक की टेबलेट दी तथा 9 माह की इनाया नूर को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर सेवाओं की शुरुआत की. अभियान के पहले दिन उपसंचालक शिशु स्वास्थ्य डॉ. हिमानी यादव ने जिले के विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने ईमली बाजार स्थित आंगनवाड़ी केंद्र और सदर बाजार स्थित अल-शिफा क्लिनिक का दौरा कर मैदानी कार्यकर्ताओं और हितग्राहियों से संवाद किया. उन्होंने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य और पोषण सेवाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डॉ. हासानी ने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए एएए यानी आशा, आंगनवाड़ी और एएनएम की संयुक्त भूमिका बेहद अहम है. जिले में करीब 350 दस्तक दल गठित किए हैं, जो चार लाख से अधिक बच्चों तक पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि अभियान खासकर हाईरिस्क एरिया, अर्बन स्लम, ईंट भट्टे, खानाबदोश आबादी, बंजारा समुदाय और निर्माणस्थलों पर निवासरत परिवारों को ध्यान में रखकर चलाया जाएगा.

Next Post

पद्म विभूषण सैयद हैदर रज़ा स्मृति का नौवां बरस...

Tue Jul 22 , 2025
मंडला – मंगलवार को रज़ा स्मृति के साहित्यिक आयोजन में सुबह 11 बजे सत्र का आरंभ अशोक जी के वक्तव्य से हुआ। अशोक वाजपेई ने सभी आमंत्रित अतिथियों और कवि साहित्यकार का स्वागत करते हुए अशोक जी ने महान कलाकार रज़ा साहब को याद करते हुए उनके महान स्वप्न का […]

You May Like