
जबलपुर। गोहलपुर थाना अंतर्गत अमखेरा रोड पर बैठे दो बैल को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे दोनों बैल की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अजीत सिंह आनंद निवासी आदर्श नगर ग्वारीघाट रोड गोरखपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अमखेरा रोड पर बैठी दो बैल को अज्ञात वाहन द्वारा तेज एवं लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
