रायसेन। अब जिले के चिन्हित सरकारी स्कूलों में भी बड़े निजी स्कूलों की तर्ज पर स्मार्ट और हाइटैक क्लासरूम की शुरुआत हो रही है। छात्रों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से बेहतर और रोचक शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए जिले के 25 सरकारी स्कूल सहित छात्रावास में इंटरेक्टिव पैनल लगाए गए हैं।
योजना के तहत सीएम राइज सांदीपनि और पीएमश्री विद्यालय में स्क्रीन वाले इंटरेक्टिव पैनल लगाए गए हैं। जिसमें अधिकांश छात्र को डिजिटल तकनीक के सहारे विषयों की गहराई को समझने और सीखने में मदद मिलेगी। जानकारी के अनुसार जिले में 25 विद्यालयों में स्मार्ट तरीके से पढ़ाई की जा रही है। इसके लिए छात्रों को अलग-अलग केबिन बनाए गए हैं।
जिले के सरकारी स्कूलों में 25 आईसीटी लैब को तैयार किया गया है। इन लैब में 10 कम्प्यूटर रखे गए हैं। इनके माध्यम से छात्रों को आधुनिक और तकनीक तरीके से स्मार्ट कक्षाएं लगाई जा रही है। छात्रों को स्मार्ट टीवी के माध्यम से भी शिक्षा दी जा रही है। सबसे अधिक पढ़ाई इंटरेक्टिव पैनल के माध्यम से कराई जा रही है।
