इंदौर:शहर में पारिवारिक विवाद और अविश्वास एक बार फिर दो जिंदगियां निगल गया. बाणगंगा और गांधी नगर थाना क्षेत्र में दो लोगों ने अलग-अलग घटनाओं में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एक मामला महिला का है, जिसने प्रेम विवाह किया था और उसका मायका पक्ष पति पर मारपीट के आरोप लगा रहा है,वहीं दूसरी घटना में एक युवक पत्नी को डराने की नीयत से फंदे पर झूला लेकिन उसकी जान चली गई.
पहली घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा की रहने वाली 26 वर्षीय कोमल ठाकुर ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर ने बताया कि कोमल ने दो साल पहले महेन्द्र ठाकुर से प्रेम विवाह किया था. दोनों एलआईजी चौराहे स्थित एक निजी अस्पताल में कर्मचारी थे, वहीं दोनों की पहचान हुई थी. दंपती की आठ माह की एक बेटी है. कोमल के मायके पक्ष का आरोप है कि महेन्द्र आए दिन कोमल से मारपीट करता था. शनिवार रात भी पति का फोन कोमल की भाभी के पास आया और कहा गया कि कोमल की तबीयत खराब है.
जब परिजन पहुंचे तो महेन्द्र उसे फंदे से उतार चुका था. परिजनों ने यह भी बताया कि कोमल की यह दूसरी शादी थी और उसकी पहली शादी से दो बेटियां हैं, जो फिलहाल अपने मामा-मामी के पास रह रही हैं. कुछ समय तक वे महेन्द्र के साथ भी रही थीं, लेकिन वापस लौट गईं. बेटियों ने बताया कि “दूसरे पिता” यानी महेन्द्र मारपीट करते हैं, इसलिए वे वहां नहीं रहना चाहतीं. फिलहाल पुलिस ने कोमल के कमरे को सील कर दिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया है, पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, मामले में जांच की जा रही है.
इसी तरह दूसरी घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित अरिहंत नगर में रहने वाले 40 वर्षीय कल्पेश उपाध्याय ने शनिवार रात अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. वह डिलीवरी बॉय का काम करता था. गांधी नगर थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि कल्पेश का पत्नी रोशनी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद वह उसे आत्महत्या की धमकी देकर डराने के इरादे से कमरे में गया और दरवाजा बंद कर लिया. कुछ देर बाद पत्नी ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसने खिड़की से झांका. कल्पेश फंदे पर लटका हुआ था, तत्काल उसे नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. कल्पेश की एक दो साल की बेटी भी है. दोनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं
