जबलपुर: पनागर थाना अंतर्गत डुंगरिया में गोदाम का ताला तोडक़र चोर मंगू की 26 कट्टियॉ चुरा कर ले गए।पुलिस ने बताया कि राजेश कुमार पटैल 47 वर्ष निवासी ग्राम डुंगरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने अपने ग्राम डुंगरिया स्थित खेत में मूंग की फसल काट कर अपने घर के पास बने टीन शेड गोदाम में रख दिया था।
सुबह देखा कि गोदाम के गेट का ताला टूटा था अंदर रखी 26 कट्टी मूंग वजनी 14 क्वींटल कीमती 80 हजार रूपये की गायब थी। कोई अज्ञात चोर दरम्यिानी रात में गोदाम का ताला तोडक़र मूंग की कटिृटयॉ चुरा ले गया है।
