
बुरहानपुर। बुरहानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक मंडी चौक शाखा में डेढ लाख रूपए राशी आहरित करने वाले एक ग्राहक के बैग से पचास हजार रूपए गायब हो गए पीडित ने इसकी शिकायत पुलिस को की पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी खंगाले तो पीडित ग्राहक व्दारा कैश काउंटर से राशी लेने के दौरान एक संदिग्ध महिला दिखाई दी , पुलिस ने पीडित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है , पुलिस थाना कोतवाली टीआई सीताराम सोलंकी ने बताया 17 जुलाई को फरियादी भूषण सेन निवासी मातापुरा बाजार नेपानगर ने पुलिस थाने में आकर बताया कि वह जैनाबाद में कियोस्क का संचालन करता है बैंक से डेढ लाख रूपए की राशी निकाल कर बैग में रखी लेकिन कार्यालय पहुंचकर देखा तो 50 हजार रूपए कम निकले पुलिस ने पीडित की शिकायत पर अपराध क्रमांक 156/25 बीएनएस की धारा 303,2 के तहत केस दर्ज कर किया।
