
सिंगरौली।जिले के सरई थाना क्षेत्र के गोरा गांव से 6 जुलाई को पुष्पेन्द्र साहू अपने पाही से लापता हो गया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर 12 दिन से पुष्पेन्द्र की तलाश कर रही थी। लेकिन आज दिन शनिवार की सुबह गोरा गांव के जंगल व नदी के समीपी पुष्पेन्द्र का नर कंकाल मिला है। इस घटना में परिजन हत्यारों को गिरफ्तार करने पर अड़े रहे। जहां एसडीओपी व टीआई के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुये और आश्वासन दिया गया कि हत्यारों को शीघ्र ही पकड़ लेंगे।
इधर जानकारी में बता दे कि ग्राम गोरा निवासी पुष्पेन्द्र शाह उम्र 23 वर्ष जो बीते 6 जुलाई से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता था, उसका शव आज दिन शनिवार को घर से लगभग 4-5 किलोमीटर दूर एक सुनसान जंगल में नदी के किनारे मिला है। शव की पहचान परिजनों द्वारा की गई। परिजनों के अनुसार पुष्पेन्द्र 6 जुलाई को रात में अपने एक घर से दूसरे घर सोने के लिए निकला था, इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लग सका। परिजन व पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, किंतु आज सुबह ग्रामीणों की सूचना पर जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, तो वहां नदी के किनारे जंगल में युवक का शव देखा गया। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। शव की स्थिति और घटनास्थल को देखते हुए ग्रामीणों में कई तरह की आशंकाएं भी व्याप्त हैं। फिलहाल युवक की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। इधर परिजन हत्या की आरोप लगा रहे थे। जहां पुलिस सुझबूझ दिखाते हुये हंगामे को शांत कराकर दिलाशा दिया है कि अगर हत्या हुई है तो आरोपी बक्से नही जाएंगे।
इनका कहना
सूचना प्राप्त हुई कि गोरा गांव में एक नर कंकाल मिला है। जहां पूर्व में लापता पुष्पेन्द्र साहू के नर कंकाल होना उनके परिजनों ने माना है। पीएम कराया गया है। जांच की जा रही है।
गायत्री तिवारी
एसडीओपी, देवसर
