रीवा:नगर निगम महापौर अजय मिश्रा द्वारा निगम आयुक्त डॉ0 सौरभ सोनवणे की उपस्थित में बाढ़ राहत कार्यो की समीक्षा की गई.महापौर ने कहा कि पूर्व के दिनों में हुई अत्यधिक वर्षा में नगर निगम की टीम ने युद्धस्तर पर कार्य कर सराहनीय कार्य किया है. शहर मे जलभरॉव की स्थिति पर कहा कि नालों में अतिक्रमण का चिन्हांकन कर अतिक्रमण तोड़े जाने की कार्यवाही की जाय साथ ही जलभरॉव की समस्याओं को उजागर करते हुये निदान की योजना बनाये जाने की बात कही.
शहर मे विभिन्न स्थानों में नालियों के ऊपर रैम्प बनाकर अतिक्रमण किया गया है उसे हटाया जाय. वर्षाकाल में बाढ़ से बचाव हेतु सभी संभव तैयारिया दुरूस्त रखने की आवश्यकता है जिससे पूर्व में उत्पन हुई समस्या को कम किया जा सके एवं ड्रेनेज सिस्टम को और प्रभावी बनाने के लिए बेहतर योजना के साथ कार्य के निर्देश दिए. जहां जलभराव की स्थिति गंभीर थी जैसे वार्ड 15, 06, 40 एवं वार्ड 09 आदि क्षेत्रों में स्टार्म वाटर ड्रेन का प्रोजेक्ट बनाकर आगामी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए.
साथ ही कहा कि बड़ा नाला के निर्माण कार्य हेतु प्रोजेक्ट बनाना होगा जिससे वर्षा का जल आसानी से शहर के बाहर निकाला जा सके. सफाई के दौरान नालियों को ढक्कन खोलने के पश्चात ढक्कन को पुन: अवश्य लगाया जाय जिससे दुर्घटनाओं की संभावना न हो. महापौर ने स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर निगम रीवा को उच्चतम पायदान में लाने के लिए नगर निगम के सभी कर्मचारियों को धन्यवाद प्रेषित किया. बैठक में पार्षद धनेन्द्र सिंह बघेल, कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी, राजेश सिंह मौजूद रहे.
