
शाजापुर। करणी सेना के कार्यकर्ताओं का बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, हरदा की घटना को लेकर बड़ी संख्या में करणी सेना और राजपूत समाज के लोग रैली निकाल कर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय के गेट पर धरना दिया, इस विरोध प्रदर्शन में हाथों में तख्तियां लेकर राजपूत समाज की महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुए, वही इस हुई विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके तैनात रहा, करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर हरदा के कलेक्टर एसपी को हटाने की मांग की और लकी चार्ज प्रकरण की उच्च स्तरीय मांग के साथ दोषी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों पर कारवाई की मांग की, इस दौरान एहतियातन कई थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात रहा और पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी भीमौके पर मौजूद थे !
