बीजिंग/जोहान्सबर्ग, 17 जुलाई (वार्ता) चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग ने आज बीजिंग में दक्षिण अफ्रीकी उपराष्ट्रपति पॉल माशातिले से मुलाकात कर दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के बारे में चर्चा की।
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में दोनो नेताओं की मुलाकात के बाद चीन और दक्षिण अफ्रीका ने द्विपक्षीय संबंधों के एक नये युग की शुरूआत की थी।
इस अवसर पर श्री झेंग ने कहा कि बैठक ने दोनों देशों के बीच सहयोग करने और आपसी संबंधों को बढ़ाने की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ा है।उन्होंने दोनों पक्षों से द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने तथा दोनों देशों के आधुनिकीकरण प्रयासों में सहयोग करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर श्री माशातिले ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका चीन के साथ संबंधों को बहुत महत्व देता है और“एक-चीन नीति” का दृढ़ता से पालन करता है। उन्होंने व्यापार, निवेश और अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग में हुई प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका और चीन के साथ ही समूचे अफ्रीका महाद्वीप और चीन के साथ संबंधों में योगदान देने के लिए तैयार हैं।

