चीन और दक्षिण अफ्रीका ने आपसी सहयोग का बढ़ावा देने पर बल दिया

बीजिंग/जोहान्सबर्ग, 17 जुलाई (वार्ता) चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग ने आज बीजिंग में दक्षिण अफ्रीकी उपराष्ट्रपति पॉल माशातिले से मुलाकात कर दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के बारे में चर्चा की।
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में दोनो नेताओं की मुलाकात के बाद चीन और दक्षिण अफ्रीका ने द्विपक्षीय संबंधों के एक नये युग की शुरूआत की थी।
इस अवसर पर श्री झेंग ने कहा कि बैठक ने दोनों देशों के बीच सहयोग करने और आपसी संबंधों को बढ़ाने की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ा है।उन्होंने दोनों पक्षों से द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने तथा दोनों देशों के आधुनिकीकरण प्रयासों में सहयोग करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर श्री माशातिले ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका चीन के साथ संबंधों को बहुत महत्व देता है और“एक-चीन नीति” का दृढ़ता से पालन करता है। उन्होंने व्यापार, निवेश और अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग में हुई प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका और चीन के साथ ही समूचे अफ्रीका महाद्वीप और चीन के साथ संबंधों में योगदान देने के लिए तैयार हैं।

Next Post

हरित हाइड्रोजन के उत्पादन का संभावित समाधान मिला, कोबाल्ट बनेगा इरिडियम का विकल्प

Thu Jul 17 , 2025
मेलबर्न, 17 जुलाई (वार्ता) ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं के नेतृत्व में किए गए एक अध्ययन में बड़े पैमाने पर हरित हाइड्रोजन के उत्पादन का संभावित समाधान खोजा गया है जिससे वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने में एक प्रमुख बाधा दूर हो गई है। इस अध्ययन का नेतृत्व कर रहे ऑस्ट्रेलियाई मोनाश […]

You May Like