स्वच्छता में इंदौर आठवीं बार नंबर वन, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

 

इंदौर: देश की स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में इंदौर ने लगातार आठवीं बार प्रथम स्थान हासिल कर अपनी स्वच्छता संस्कृति को साबित किया। विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ,महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जिससे पूरे शहर में उत्सव का माहौल बन गया।

इंदौर ने लगातार आठवीं बार स्वच्छता में देश भर में पहला स्थान हासिल किया है। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा और अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।राष्ट्रीय स्वच्छता लीग में लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए यह सम्मान इंदौर को मिला है। सम्मान की घोषणा होते ही इंदौर नगर निगम में जश्न का माहौल बन गया।

ढोल-नगाड़ों के साथ आतिशबाजी की गई और मिठाइयाँ बांटी गईं। निगम परिसर में एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर, नंदू पहाड़िया, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, नरेंद्रनाथ पांडे, मनोज पाठक, अधीक्षण यंत्री डी.आर. लोधी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी व सफाई मित्र उपस्थित थे। सफाई कर्मियों ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य कर खुशी जताई और इस गौरवपूर्ण उपलब्धि का जश्न पूरे जोश से मनाया।

Next Post

महंगी शराब ले उड़े चोर, गोदाम का पिछला दरवाज़ा तोड़ रच डाली बड़ी वारदात

Thu Jul 17 , 2025
इंदौर:रंगवासा इलाके में शराब के गोदाम में सेंध लगाकर चोरों ने लाखों रुपये की विदेशी शराब पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की यह वारदात शराब कारोबारी अशोक रॉय की दुकान से जुड़े गोदाम में हुई, जहां बदमाश पिछले दरवाजे का नकूचा तोड़कर भीतर घुसे और महंगे ब्रांड्स की बोतलें […]

You May Like