तापमान में हो रहा इजाफा, गर्मी से लोग हो रहे परेशान, तापमान बढ़ पहुंचा 42.2
शाजापुर, 17 मई. मौसम में प्रतिदिन उतार चढाव का दौर देखने को मिल रहा है. तेज गर्मी के साथ ही कभी आसमान पर बादलों का छाना तो कभी बारशि और ओलावृष्टि तक का भी दौर चला. हालांकि फिलहाल गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने गर्मी में और भी ईजाफा होने की संभावना जताई है.
मई माह में भी गर्मी का असर कम ही देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों हुई बारिश व ओलावृष्टि के चलते मौसम में ठंडक घुल गई थी, जिससे लोगो को राहत मिली थी. लेकिन गुरूवार से मौसम साफ हुआ और आसमान पर बादलों की आवाजाही भी कम होने लगी है. जिसके चलते तापमान में भी उछाल आया है. वहीं शुक्रवार को दिन भर तेज धूप रही लेकिन शाम को आसमान में बादल छा गए. इस दिन अधिकतम तापमान भी 42.2 डिग्री दर्ज किया गया. तो रात का तापमान भी 28 डिग्री रहा जिसके आगामी दिनों में और बढऩे की संभावना है. मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि अब तापमान में लगातार वृद्धि होगी. इसके बाद नवतपा आएगा जिसमें संभावना है कि इस वर्ष तापमान 47 डिग्री तक भी पहुंच सकता हैै. यही नहीं इस दौरान लू के थपेड़ों का भी सामना शहरवासियों को करना पड़ सकता है. उल्लेखनीय है कि शाजापुर के इतिहास में सर्वाधिक तापमान 47.2 डिग्री रहा था जो 21 मई 2016 को दर्ज किया गया था. इससे अधिक तापमान अब तक नहीं रहा है. इस बार भी तापमान का पारा इतना तक जाने तक की संभावना है. हालांकि इस दौरान यदि हवा की गति या दिशा बदलती है तो इसमें परिवर्तन भी हो सकता है. लेकिन मौसम के मिजाज को देखकर संभावना जताई जा रही है कि इस बार गर्मी कहर बरपाएगी.
भा रही पेडों की छांव…
गर्मी के इन दिनों दोपहर के समय राहगीरों को पेडों की छांव भा रही है, गर्मी से बचने के लिए सफर के दौरान राहगीर पेडों की छांव में अक्सर दिखाई दे रहे हैं. इधर पानी के प्याऊ लोगों को राहत दे रहे हैं, यहां पर आते जाते लोग गला तर कर रहे हैं.
बिजली ले रही हिचकी…
गर्मी के इन दिनों पंखे, कूलर बगैर राहत मिलना मुश्किल है. लेकिन इस दौरान यदि बिजली गुल हो जाए तो लोग पसीना-पसीना हो जाते हैं. इन दिनों शहर केकई हिस्सों में अचानक बिजली चली जाती है, इसके बाद कुछ देर में ही आ जाती है. बिजली की इस लुकाछिपी को लेकर लोग जरूर हैरत में है.
शीतलपेय की बढ़ी मांग…
गर्मी का पारा चढऩे के साथ ही शीतलपेय की मांग भी बढ़ गई है. बाजार में आइसक्रीम, कोल्ड्रिंग्स, लस्सी, फलों का ज्यूस की दुकानों व स्टालों पर लोग पहुंच रहे हैं. विशेषकर शाम के समय तो लोगों का मजमा सा जमा रहता है. जबकि दूसरी तरफ दोपहर के समय कम ही लोग बाजार में नजर आ रहे हैं. आवश्यक कार्य होने पर लोग घरों से बाहर आ रहे हैं. जो लोग निकल रहे हैं उनमें से कई लोग टोपी, गमछा, चश्मा पहनकर निकल रहे हैं.