तस्कर गिरफ्तार, शराब, कार जप्त
जबलपुर:पाटन पुलिस ने डिजायर कार से ढुल रही डेढ लख की शराब पकड़ी है। साथ ही अवैध शराब की तस्करी कर रहे युवक को भी दबोचा है। कार से 1650 पाव देशी शराब बरामद की गई। पाटन टीआई नवल सिंह आर्य ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हनुमान मंदिर नाका नंबर-2 के पास घेराबंदी कर जबलपुर की ओर से आ रही डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 6013 को रोका गया। घेराबंदी देख आरोपी चालक कार लेकर भागने लगा।
जिसका पीछा करते हुए नगर परिषद पाटन के सामने मैदान में कार को रोका गया। जिसके चालक ने अपना नाम मयंक मन्नेवार 35 वर्ष निवासी पंचशील नगर ज्ञान विहार साई बाबा मंदिर के पीछे गोरखपुर बताया। पुलिस ने कार के पीछे की सीट में रखी चौबीस कार्टून व डिक्की में रखे नौ कार्टून बरामद किये। जिनमें 1650 पाव देशी शराब भरी हुई थी। जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख 65 हजार रुपये है। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेते हुए उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की। पुलिस ने शराब और कार जप्त करते हुए शराब के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है।