कबाड़ चोरों के निशाने पर ITI और पॉलिटेक्निक,हाथ पर हाथ धरे पुलिस

सिंगरौली:कोतवाली क्षेत्र बैढ़न में कबाड़ चोरों का हौसला बुलंद है। शासकीय भवनों को भी नही बख्श रहे हैं। आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज ज्वलंत उदाहरण हैं। जहां चोरों ने कई खिड़कियों के ग्रिल व दरवाजे तथा लोहे के गेट को पार कर गये थे।एक साल पहले भी करीब एक सैकड़ा लोहे की चारपाई को चोरों ने पार कर दिया, लेकिन आज तक कोतवाली पुलिस एवं पूर्व में गठित एसआईटी टीम भी चोरों एवं चारपाई का सुराग लगाने में नाकाम रही है।

गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्र में कबाड़ चोरों की सक्रियता एवं उनका आतंक लगातार बढ़ रहा है। यहां बताते चले कि पिछले सप्ताह पचौर के आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज के कई खिड़कियों के ग्रिल एवं उनके दरवाजे तथा आईटीआई कॉलेज के पीछे के गेट का दरवाजा भी गेंडर मशीन से कबाड़ चोरों ने काट कर ले गये। हालांकि बाद में कॉलेज प्रबंधन के शिकायत पर कोतवाली पुलिस हरकत में आई और कुछ कबाड़ चोरों को दबोचते हुये उनके कब्जे से ग्रिल एवं खिड़कियां बरामद कर लिया गया। लेकिन आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई नही की गई।

उधर आईटीआई कॉलेज पचौर से करीब एक साल पूर्व एक सैकड़ा से अधिक लोहे की चारपाई को कबाड़ चोरों ने बड़े वाहन के सहारे उठा ले गये। प्राचार्य के द्वारा कोतवाली में शिकायत भी दर्ज कराई गई, लेकिन आज तक पुलिस मामले का निपटारा नही कर पाई। जबकि पुलिस नाईट कॉम्बिंग गस्त भी करती है। हालांकि बीते दिन कल लोहे के बिजली के खम्भे को निजी सुरक्षा गार्डो के सक्रियता से पकड़ कर पुलिस ने जप्त कर ली है। लेकिन कई बदमाश इधर-उधर हो गये। यह भी अपने आप में एक बड़ा सवाल है।

Next Post

देवास में करणी सेना का जाम पुलिस का लाठी चार्ज

Sun Jul 13 , 2025
देवास :हरदा में करणी सेना के जीवनसिंह शेरपुर पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में देवास में भोपाल बायपास पर करणी सेना और राजपूत समाज ने किया जाम-पुलिस ने किया लाठीचार्ज। Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like