ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 टीम में किए बदलाव

किंग्स्टन, 12 जुलाई (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया ने 21 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम में बदलाव करते हुए स्पेंसर जॉनसन और जोश हेजलवुड की जगह क्रमशः सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क और तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को शामिल किया है।

राष्ट्रीय अनुबंध से चूकने के बाद, फ्रेजर-मैकगर्क अपनी शानदार फॉर्म को पीछे छोड़कर कैरेबियाई सरजमीं पर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में वापसी करना चाहेंगे। हेजलवुड अगले महीने दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला की तैयारी के लिए स्वदेश लौटेंगे, जबकि जॉनसन अभी अपनी पीठ की चोट से उबर नहीं पाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 12 जीते हैं और अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 विश्वकप से पहले अपनी जीत का सिलसिला जारी रखने की उम्मीद करेगा।

शानदार फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के टी-20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान मिशेल मार्श टीम की अगुवाई करेंगे, क्योंकि पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और ट्रैविस हेड जैसे प्रमुख खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला जीतने के बाद स्वदेश लौट जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। दो मैच किंग्स्टन में और शेष मैच बैसेटेरे में होंगे।

बदलाव के बाद ऑस्ट्रेलिया टी-20:- मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, जोश इंगलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जम्पा।

Next Post

लावरोव ने उत्तर कोरिया के साथ संबंधों की सराहना की

Sat Jul 12 , 2025
मास्को/प्योंगयांग, 12 जुलाई (वार्ता) रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने रूस और उत्तर कोरिया (डीपीआरके) के बीच के राजनीतिक संबंधों की सराहना की है और इसे “अजेय भाईचारा” करार दिया। रूसी राज्य मीडिया ताश की शनिवार की रिपोर्ट के मुताबिक श्री लावरोव ने इस बात पर बल दिया कि यह […]

You May Like