भालू के नोक नोचने से युवक जिला अस्पताल के लिए रेफर
नवभारत न्यूज
मझौली 16 मई। जिले के वन परिक्षेत्र मझौली के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गया युवक भालू एवं जंगली सुअर के हमले में युवती आज सुबह घायल हो गई।जिन्हें परिजनों द्वारा आनन- फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली पहुंचाया गया। घायल आदिवासी युवक का नाक भालू द्वारा नोच खा लिया गया, हालत गंभीर होने के कारण उपचार उपरांत जिला अस्पताल सीधी रेफर किया गया है। घायल युवक- युवती खतरे से बाहर बताए गए है।
मिली जानकारी के अनुसार अमोहरा के जंगल में पत्ती तोड़ने गये धनौली निवासी छविलाल पिता भगोले कोल उम्र 40 वर्ष पर भालू ने हमला कर नाक नोच खाया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरी घटना चुवाही के मेढिया जंगल में घटित हुई जहां नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक 1 निवासी पंचवती पति राम प्रसाद साकेत उम्र 30 वर्ष जंगल पत्ती तोड़ने गई थी। उस पर जंगली सूअर ने हमला कर घायल कर दिया जिसे परिवार एवं साथियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली लाया गया जहां उपचार जारी है।