सीएम डॉ यादव ने भगवान श्री विक्रांत भैरव का पूजन किया

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भगवान श्री विक्रांत भैरव के मंदिर पहुंचकर भगवान श्री विक्रांत भैरव के दर्शन कर पूजन अर्चन किया। दर्शन कर भगवान श्री विक्रांत भैरव से देश प्रदेश की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। पूजन अर्चन के बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव ने माता शिप्रा को प्रणाम किया।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मा शिप्रा को प्रणाम करने के बाद नौका विहार कर घाट निर्माण के कार्यों का जायजा लिया। सिंहस्थ 2028 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए जा रहे 29 किमी से अधिक लंबे घाट निर्माण के कार्य से सिंहस्थ के दौरान श्रद्धालु सुविधापूर्वक स्नान कर सकेंगे। इसके साथ ही जल मार्ग के शुरू होने से श्रद्धालु जल,वायु और सड़क तीनों मार्ग से सुविधापूर्वक मंदिरों तक पहुंच कर दर्शन कर सकेंगे।

Next Post

जलभराव रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए अधिकारी: रेखा

Thu Jul 10 , 2025
नयी दिल्ली, 10 जुलाई (वार्ता) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए गुरुवार को कहा कि जलभराव रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं ताकि दिल्लीवासियों को मानसून के मौसम में परेशानी का सामना न करना पड़े। श्रीमती गुप्ता ने बुधवार की शाम हुई तेज […]

You May Like