पमरे ने माल यातायात से कमाये 1525 करोड़ रूपये 

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों के माल यातायात में निरंतर वृद्धि हो रही है। महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पश्चिम मध्य रेल ने चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल से जून तक यानि तीन माह में माल यातायात से 1525 करोड़ 04 लाख रूपये ऑरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1399 करोड़ 38 लाख रूपये की तुलना में 9 प्रतिशत अधिक है। साथ ही प्रथम तिमाही में निर्धारित लक्ष्य 1522 करोड़ 57 लाख को भी पार किया है। अकेले जून माह की बात करे तो 502 करोड़ 12 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 469 करोड़ 63 लाख रूपये की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक है।

*जबलपुर मण्डल* ने 1062 करोड़ 25 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 948 करोड़ 55 लाख रूपये की तुलना में लगभग 12 प्रतिशत अधिक है।

*भोपाल मण्डल* ने 181 करोड़ 77 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया है।

*कोटा मण्डल* ने 281 करोड़ 2 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 254 करोड़ 13 लाख रूपये की तुलना में लगभग 11 प्रतिशत अधिक है।

Next Post

एम्प्लॉइज यूनियन को मिली बड़ी राहत 

Thu Jul 10 , 2025
जबलपुर। मान्यता चुनाव में पराजित होने वाले संगठनो को रेलवे बोर्ड के ताजा आदेश से बड़ी राहत मिली है। मान्यता प्राप्त फेडरेशन से सम्बद्ध जोनल व मंडल में ट्रेड यूनियनों के साथ-साथ क्षेत्रीय रेलवे और उत्पादन इकाइयों (सीएलडब्ल्यू और आरसीएफ) की अन्य मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियनों को क्षेत्रीय और मंडल स्तर […]

You May Like