
बीना।शहर के शासकीय कन्या महाविद्यालय में 40 वर्ष पुरानी बिल्डिंग की मरम्मत को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कॉलेज प्रबंधन राष्ट्र उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA) के तहत स्वीकृत 30 लाख रुपये से मरम्मत कराना चाहता था।जनभागीदारी समिति अध्यक्ष सोनाली राय ने इस निर्णय पर आपत्ति जताई। उनके हस्तक्षेप के बाद हाउसिंग बोर्ड की तकनीकी टीम ने निरीक्षण किया। टीम ने भवन को अनुपयोगी करार दिया।तकनीकी अधिकारियों के अनुसार भवन की स्थिति जर्जर है और मरम्मत पर इतनी राशि खर्च करना उचित नहीं होगा।जनभागीदारी समिति अध्यक्ष ने एसडीएम विजय डेहरिया को पत्र सौंपकर भवन को गिराने की मांग की है। कॉलेज में करीब 2000 छात्राएं पढ़ती हैं। वर्तमान में कक्षाएं इसी जर्जर भवन में चल रही हैं। कॉलेज का नया भवन और अतिरिक्त कक्ष पहले से तैयार हैं।समिति अध्यक्ष ने सुझाव दिया है कि RUSA की 30 लाख की राशि को शैक्षणिक विकास कार्यों में खर्च किया जाए। कॉलेज प्राचार्या डा.चंदा रत्नाकर के अनुसार पिछले दो वर्षों से भवन की स्थिति को लेकर विभागीय पत्राचार किया जा रहा है। वे भवन को गिराने या मरम्मत के निर्णय की मांग कर रहे हैं।
