ग्वालियर: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भक्त यात्रियों की भीड़ के लिए सुरक्षा की दृष्टि से रेल्वे प्रसाशन ने पुख्ता इंतजाम किए है। मथुरा के लिए कुछ स्पेशल ट्रेन चलाईं गई है जिसका अनाउंसमेंट हर स्टेशन पर समय समय पर किया जा रहा है।
साथ ही रेल्वे द्वारा हेल्पलाइन नंबर 139 पहले से ही जारी है। सफर के दौरान परेशानी आने पर इस नम्बर को डायल करते ही अगले स्टेशन पर यात्रियों की मदद के लिए रेल सुरक्षाकर्मी मौजूद मिलेंगे। यह जानकारी मनोज कुमार सिंह, पीआरओ रेल्वे ने दी है।
