कारोबारियों ने अमेरिकी व्यापार नीतियों में लगातार बदलाव को लेकर दी चेतावनी

वाशिंगटन, 09 जून (वार्ता) अमेरिकी व्यवसायियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार की लगातार बदलती व्यापार नीतियां भविष्य की योजना निर्माण की उनकी क्षमता में बाधा डाल रही हैं, जिससे भर्ती एवं निवेश में रुकावट उत्पन्न हो रही है। यह जानकारी द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने एक रिपोर्ट में दी।

मिसौरी के कैनसस शहर में मांस प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी के आयातक एवं निर्माता अल्ट्रासोर्स के मालिक जॉन स्टार ने कहा कि जब तक टैरिफ पर स्पष्टता नहीं होती, तब तक वह कोई नियुक्ति नहीं करेंगे और कोई पूंजीगत व्यय नहीं करेंगे।

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी यूरोप में आपूर्तिकर्ताओं द्वारा दो करोड़ डॉलर के ऑर्डर पर काम पूरा करने का इंतजार कर रही है, जिसे उसने ट्रम्प प्रशासन द्वारा नौ अप्रैल को लगाए गए 10 प्रतिशत टैरिफ के प्रभावी होने से पहले दिया था। इसका मतलब यह है कि अगर टैरिफ उस स्तर पर रहा तो कंपनी को दो करोड़ डॉलर का शुल्क देना होगा।

राष्ट्रपति ट्रम्प कई महीनों से एक के बाद एक बड़े टैरिफ वृद्धि की घोषणा तो कभी अस्थायी समाधान की घोषणा कर रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसी परिस्थितियों में, अमेरिकी अर्थव्यवस्था को आने वाले महीनों में तीन बड़े जोखिमों का सामना करना पड़ेगा, जिसमें बेरोजगारी दर में संभावित वृद्धि, उपभोक्ता मांग में कमी, वित्तीय बाजार को झटका या अचानक परिवर्तन के कारण उत्पन्न होने वाली बाधाएं शामिल हैं।

इसमें कहा गया है कि चूंकि मांग में कमी के कारण कंपनियों द्वारा कर्मचारियों की छंटनी की संभावना बनी हुई है, इसलिए बेरोजगारी दर में तीव्र वृद्धि होने का अनुमान है।

इस बीच, रिपोर्ट में कहा गया है कि उपभोक्ता ऋण पर चूक दर एक वर्ष से बढ़ रही है, जिससे यह आशंका है कि कम आय वाले उधारकर्ताओं की बिगड़ती वित्तीय स्थिति के कारण उपभोक्ता खर्च में और मंदी आ सकती है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कई कंपनियों के लिए, अमेरिकी राष्ट्रपति की अचानक टैरिफ घोषणाओं से उत्पन्न अनिश्चितता ने इस वर्ष बिक्री के दृष्टिकोण को उलट दिया है।

अल्ट्रासोर्स के मालिक स्टार ने कहा, “मुझे अब कार्रवाई करनी होगी। हम किसी भी नकदी व्यय के बारे में बहुत सावधान रहना होगा क्योंकि हमें टैरिफ का भुगतान करने के लिए उस नकदी की आवश्यकता है।”

 

Next Post

बॉलीवुड फिल्मकार पार्थो घोष का निधन

Mon Jun 9 , 2025
मुंबई, 09 जून (वार्ता) बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार पार्थो घोष का आज निधन हो गया वह 76 वर्ष के थे। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से पार्थो घोष का निधन हुआ है। पार्थो घोष ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दीं, जिसमें जैकी […]

You May Like