
उज्जैन। रात में मोहर्रम जुलूस के दौरान युवक के साथ लूट की वारदात हो गई। बदमाशों ने चाकू भी मारे। युवक के घायल होने पर उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने घायल के बयान दर्ज किए हैं।
बेगमबाग कॉलोनी में रहने वाला तनवीर पिता जाहिद बैग ऑटो चलाता है। रात में मोहर्रम का जुलूस निकल रहा था। जुलूस देखने के लिए तनवीर गोपाल मंदिर गया हुआ था। जहां रात 3 बजे उसे नीलगंगा क्षेत्र के रहने वाले समीर और उसके दो साथियों ने रोककर रुपयों की मांग की। तनवीर ने रुपए देने से मना कर दिया। समीर और उसके साथियों ने पहले तो गाली गलौच की फिर चाकू मारकर उसका पर्स छीन लिया। जिसमें कुछ रुपए रखे हुए थे। तीनों ने तनवीर का मोबाइल भी फोड़ दिया। चाकू लगने से तनवीर का चेहरा और अंगुली जख्मी हो गए थे। उसे लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पर्स छीनने और चाकू मारने वाले मौके से भाग निकले थे। मामले की सूचना खाराकुआं थाना पुलिस को मिलने पर घायल के बयान दर्ज करने अस्पताल पहुंची थी। समीर के हिरासत में आने पर उसके साथियों की जानकारी सामने आ पाएगी।
