भाजपा ने सभी बूथों पर मनाई डॉ. मुखर्जी की जयंती

ग्वालियर। भाजपा के प्रेरणा पुरुष, भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया के नेतृत्व में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा फूलबाग स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात् जिले के सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इस संकल्प को साकार किया। उन्होंने कहा कि जब हम अनुच्छेद 370 हटाने की बात करते थे, तो लोग हम पर हंसते थे। लेकिन हमारी सरकार ने इसे भी पूरा कर दिखाया। राम मंदिर पर लोग तारीख पूछते थे, आज तारीख भी आ गई और अयोध्या में मंदिर बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी एक दक्ष राजनीतिज्ञ, विद्वान और स्पष्टवादी के रूप में वे अपने मित्रों और शत्रुओं द्वारा समान रूप से सम्मानित थे। एक महान देशभक्त और संसद शिष्ट के रूप में भारत उन्हें सम्मान के साथ याद करता है।

*जिलाध्यक्ष ने की पेड़ लगाने की अपील*

जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपनी मां के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि यह हमारी मां के प्रति श्रद्धा और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक होगा। इस दौरान उन्होंने एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण भी किया।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक कमल माखजानी, महेंद्र यादव, रामवरण सिंह गुर्जर, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीतेश शर्मा, राकेश जादौन, डॉ. अरविंद राय, राकेश माहौर, श्रीमती सुमन शर्मा, उपस्थित रहे।

*डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन कल*

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कल 7 जुलाई को दोपहर 3.30 बजे बाल भवन, स्टेडियम के पास एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश महामंत्री एवं विधायक भगवानदास सबनानी उपस्थित रहेंगे।

Next Post

करंट लगने से युवक की मौत

Sun Jul 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिला मुख्यालय पर स्थित मकरोनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मजदूरी कर रहे एक युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल शनिवार को […]

You May Like