बंगलादेश ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से शांतो को किया बाहर

ढाका, 05 जुलाई (वार्ता) बंगलादेश ने इस महीने के आखिर में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज से पूर्व कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को बाहर कर दिया है।

तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मैच 10 जुलाई को पल्लेकेले, दूसरा 13 जुलाई को दांबुला और तीसरा मैच 16 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा। पिछले मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने पूर्व कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से बाहर कर दिया हैं। शांतो मई में पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ बंगलादेश की टी-20 सीरीज के दौरान टीम का हिस्सा थे, लेकिन छह मैचों में से केवल एक में ही खेले थे।

चयनकर्ताओं ने शांतो की जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज मोहम्मद नईम को सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया है। नईम का घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन रहा है। वह बीपीएल और एनसीएल टी-20 दोनों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे, उन्होंने 37.59 की औसत और 140.40 की स्ट्राइक रेट से 827 रन बनाए, जिसमें एक शतक और छह अर्द्धशतक शामिल हैं।

चोट से उबर कर वापसी कर रहे तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान की जोड़ी से बंगलादेश की टीम को मजबूती मिली है। मोहम्मद सैफुद्दीन का नाम भी टीम में शामिल किया गया है। वह एक साल के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं। स्पिन विभाग में तनवीर इस्लाम की जगह नासुम अहमद को टीम में शामिल किया गया है।

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए बंगलादेश की टीम:- लिटन दास (कप्तान), तनजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदॉय, जैकर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नासुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शरीफुल इस्लाम, तनजीम हसन साकिब और मोहम्मद सैफुद्दीन।

 

 

Next Post

जल का अपव्यय करने वालो की रिपोर्ट दर्ज कराए

Sat Jul 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सागर। मध्य प्रदेश के सागर नगर मे जल संरक्षण संवर्धन के लिए सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने सागर जल आवर्धन परियोजना राजघाट पेयजल सप्लाई की समीक्षा करते हुए कहा की शहर में कहीं भी ट्रीटेड वॉटर की […]

You May Like