सेप्टिक टैंक में डूबने से 5 वर्षीय जुड़वा भाइयों की दर्दनाक मौत

सिवनी, जिले के केवलारी थाना अंतर्गत ग्राम खापा (बंदेली) में शनिवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां पांच वर्षीय जुड़वा भाई प्रबल और प्रभात की सेप्टिक टैंक के गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे गांव और परिजनों में मातम पसर गया है।

जानकारी के अनुसार, दोनों मासूम बच्चे अपने घर में ही बने एक खुले सेप्टिक टैंक के गड्ढे के पास खेल रहे थे। खेलते-खेलते वे अचानक टैंक के पानी में गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

सूचना मिलने पर केवलारी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने आवश्यक पंचनामा कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर घरों में खुले पड़े गड्ढों और सेप्टिक टैंकों को सुरक्षित करने की आवश्यकता पर जोर दिया है, ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसों से बचा जा सके।

Next Post

डेयरी संचालक पर 2 लाख रुपए का जुर्माना

Sat Jul 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शाजापुर।आमजनों को गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री मिले इसका जिम्मा खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग का रहता है. विभाग के अमले को दुकानों पर पहुंचकर निरीक्षण व सैंपलिंग करना होती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. […]

You May Like