दुर्गा पूजा के अवसर पर रिलीज होगी अभिर चटर्जी की फिल्म रक्तबीज 2

मुंबई, 05 जुलाई (वार्ता) जानेमाने अभिनेता अभिर चटर्जी की फिल्म रक्तबीज 2, दुर्गापूजा के अवसर पर रिलीज होगी।

अभिर चटर्जी, वर्षों से दुर्गा पूजा ब्लॉकबस्टर्स का पर्याय बन चुके हैं। कर्णसुबर्णेर गुप्तधन ने जहां व्यावसायिक सफलता की राह बनाई, वहीं रक्तबीज, अवरोध: द सीज विदिन 2 और बहुरूपी में उनके शानदार अभिनय ने उन्हें एक अटूट स्टार बना दिया। अवरोध 2 में कैप्टन प्रदीप के रूप में भी उनके जबरदस्त प्रदर्शन ने देशभर से तारीफें बटोरीं।

फिल्म रक्तबीज में अभिर ने पंकज सिन्हा नाम के एक शांत, तेज दिमाग और सोच-समझ कर कदम उठाने वाले अफसर की भूमिका निभाई थी, जिसने दर्शकों पर गहरा असर डाला। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और तीव्रता ने इस थ्रिलर को नई ऊँचाई पर पहुँचाया और यह उस समय की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई। कर्तव्य और नैतिक दुविधाओं के बीच फँसा हुआ उनका किरदार दर्शकों के दिलों में बस गया।इसके बाद 2024 में आई बहुरूपी, जो बंगाली सिनेमा के लिए एक गेम-चेंजर साबित हुई । इसने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाया, बल्कि रिकॉर्ड भी तोड़े। अभिर की बहुस्तरीय भूमिका में भावनाओं और पहचान के बीच स्वाभाविक ढंग से बदलाव करने की कला ने सबको प्रभावित किया।

अब जब दुर्गा पूजा 2025 की तैयारी शुरू हो चुकी है, फैंस उत्साहित हैं कि अभिर चटर्जी एक बार फिर पंकज सिन्हा के रूप में लौट रहे हैं। इस बार साज़िशें गहरी होंगी, तनाव ज्यादा और दाँव कहीं ज्यादा निजी होंगे। रक्तबीज 2 का प्लॉट पंकज को और भी खतरनाक हालात में ले जाएगा।

निर्माता शिबोप्रसाद मुखर्जी और नंदिता रॉय मानते हैं कि अभिर इस किरदार में गरिमा और गंभीरता का अनोखा संगम लाते हैं। उन्होंने कहा, अभिर हमेशा से सबसे भरोसेमंद सितारों में से एक रहे हैं, जिन्होंने दुर्गा पूजा के दौरान कई ब्लॉकबस्टर्स दिए हैं। इस साल भी वही उम्मीद है, अभिर जबरदस्त एक्शन सीक्वेंसेज़ के साथ लौट रहे हैं और दर्शकों के लिए एक दमदार थ्रिलर लेकर आ रहे हैं।

अभिर चटर्जी ने कहा, मेरे लिए सबसे ज़रूरी चीज़ है कि मैं ईमानदारी से अभिनय करूँ और फिल्म को प्रमोट करूँ। सफलता खुशी और टीम को जोश देती है, लेकिन असली इनाम मुझे तब मिलता है, जब ज्यादा से ज्यादा लोग हमारी फिल्म देखें और पसंद करें। कर्णसुबर्णेर गुप्तधन, रक्तबीज और बहुरूपी को दर्शकों का प्यार मिला है, और उम्मीद है रक्तबीज 2 के साथ हम उस सिलसिले को आगे बढ़ा सकें।

Next Post

यात्री बस और बाइक की आमने सामने की भिड़ंत, इलाज के दौरान बाइक चालक की मौत

Sat Jul 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रायसेन।जिले के ओबेदुल्लागंज थाने के तहत शनिवार को सुबह करीबन ग्यारह बजे भोपाल से नागपुर ट्रेवल्स की बस ओबेदुल्लागंज होते हुए जा रही थी।तभी बायपास शराब दुकान के सामने एक बाइक चालक से भिड़ गई।जिससे दाहोद निकासी […]

You May Like