यात्री बस और बाइक की आमने सामने की भिड़ंत, इलाज के दौरान बाइक चालक की मौत

रायसेन।जिले के ओबेदुल्लागंज थाने के तहत शनिवार को सुबह करीबन ग्यारह बजे भोपाल से नागपुर ट्रेवल्स की बस ओबेदुल्लागंज होते हुए जा रही थी।तभी बायपास शराब दुकान के सामने एक बाइक चालक से भिड़ गई।जिससे दाहोद निकासी युवक सड़क एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना मिलते ही ओबेदुल्लागंज पुलिस मौके पर पहुंची।बस को जब्त कर थाने में पुलिस कस्टडी में खड़ी करवा दी गई है।शव का मर्ग कायम कर बस ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ओबेदुल्लागंज थाने के टीआई भरत प्रताप सिंह ने बताया कि नागपुर भोपाल बस ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 28 पी100 भोपाल से नागपुर जा रही थी।वह शनिवार को सुबहपौने 11 बजे जैसे ओबेदुल्लागंज बायपास पहुंची।तभी देशी विदेशी शराब दुकान के सामने बाइक चालक हरिओम नागर पिता मूलचंद नागर उम्र 26 बस से टकरा गया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।जिससे उसकी भोपाल के एक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई।ओबेदुल्लागंज पुलिस इस मामले की विवेचना कर रही है।पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Next Post

अमिरती एवं चम रौहा गांवों में आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मौत, 6 घायल

Sat Jul 5 , 2025
सीधी । जिले के अमिलिया अंचल में आज आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल में भर्ती कराया गया है। आकाशीय बिजली की घटनाएं अमिलिया थाना क्षेत्र के दो गांवों में हुई । मिली […]

You May Like