शिवपुरी: शिवपुरी शहर के माधव नगर की रहने वाली एक महिला शिवपुरी से मथुरा के लिए गई हुई थी लेकिन आज लौटते वक्त वह गलत ट्रेन में बैठ गईं जिससे वह अपने साथियों से बिछड़ गई, उनके पास मोबाइल भी नहीं हैं।जानकारी के अनुसार निवासी माधव नगर शिवपुरी की रहने वाले सोमवती ओझा पत्नी मांगीलाल ओझा उम्र 52 साल को अपनी 6 से 7 सहेलियों के साथ मथुरा श्रीकृष्ण की नगरी, गिरिराज जी की परिक्रमा करने के लिए गई हुई थी।
वह सहेलियों के साथ वापस लौट रही थी। वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस ट्रेन में उनको बैठना था लेकिन वह अपनी सहेलियों के साथ गलत ट्रेन में बैठ गई। जिससे परिजन बहुत परेशान हो रहे हैं।उनकी सभी सहेलियों को जब पता चला कि हम गलत ट्रेन में बैठे हैं तो वह सभी ट्रेन से उतर गई लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण सोमवती ओझा ट्रेन से नहीं उतर पाई,जिसके बाद सोमवती ओझा के परिजनों को सूचना मिली कि तुम्हारी मां गलत ट्रेन में बैठ गई हैं और उनके पास कोई मोबाइल भी नहीं हैं जिससे उनसे संपर्क कर पाना बड़ा ही मुश्किल हो रहा हैं। जिस किसी को भी अगर सोमवती ओझा दिखे तो उनके परिजनों से इस नंबर 7999786926 पर संपर्क किया जा सकता है।
