केजरीवाल ने मंत्री बनने पर संजीव अरोड़ा को दी बधाई

केजरीवाल ने मंत्री बनने पर संजीव अरोड़ा को दी बधाई

नयी दिल्ली, 03 जुलाई (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप)के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने पर पूर्व सांसद संजीव अरोड़ा को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

श्री केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर आज कहा,’पंजाब के कैबिनेट मंत्री के रूप में नयी ज़िम्मेदारी के लिए संजीव अरोड़ा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। हमें विश्वास है कि आप अपने कार्यकाल में पंजाब के तीन करोड़ नागरिकों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और पंजाब के विकास के लिए पूरी ईमानदारी, निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे।”

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा,’संजीव अरोड़ा को पंजाब के कैबिनेट मंत्री पद की नयी ज़िम्मेदारी के लिए ढेरों शुभकामनाएँ। हमें भरोसा है कि आप अपनी नई भूमिका में पंजाब के तीन करोड़ लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी ईमानदारी और समर्पण से कार्य करेंगे।”

उल्लेखनीय है कि पंजाब में भगवंत मान की अगुवाई वाली सरकार का आज कैबिनेट विस्तार किया गया जिसमें लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर पिछले दिनों उपचुनाव जीतने वाले श्री अरोड़ा को मंत्री बनाया गया।

Next Post

मीठे पेय पदार्थों,तंबाकू और शराब पर करों में कम से कम 50 प्रतिशत बढ़ोतरी हो - डब्ल्यूएचओ

Thu Jul 3 , 2025
नई दिल्ली, 3 जुलाई (वार्ता) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मोटापा, कैंसर और मधुमेह के बढ़ते मामलों को देखते हुए वर्ष 2035 तक मीठे पेय पदार्थों तंबाकू, शराब और पर करों में कम से कम 50 प्रतिशत वृद्धि करने का आग्रह किया है। डब्ल्यूएचओ ने इन तीनों बीमारियों के उपचार […]

You May Like